शादी के बाद चमकी 10 बॉलीवुड सितारों की किस्मत, सभी का करिअर रहा सुपरहिट, बेहद खास है चौथा नाम

शादी के बाद चमकी 10 बॉलीवुड सितारों की किस्मत, सभी का करिअर रहा सुपरहिट, बेहद खास है चौथा नाम

आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि आज फिल्मों में आप जिन-जिन दिग्गज कलाकार को देखते हैं, उनकी एंट्री बॉलीवुड में तब हुई थी, जब वो पहले से शादीशुदा थे. इस लिस्ट में 10 बॉलीवुड सितारों के साथ शामिल किए गए हैं, जिनके बारे में जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे.

नई दिल्ली. बॉलीवुड की चकाचौंध भरी जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं, जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. आज हम ऐसे ही एक पहलू पर बात करने जा रहे हैं. आपको शायद ही पता होगा कि बॉलीवुड के कुछ सितारों ने फिल्मों में तब एंट्री की थी जब उनकी शादी हो चुकी थी. इसमें आज हम आपको उन 10 सितारों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

आमिर खान: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्मों में आने से पहले ही रीना दत्त से शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अपने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर साल 1986 में रीना दत्त से लव मैरिज की थी, लेकिन 16 साल बाद यानी 2002 में इनका तलाक हो गया था. वहीं, आमिर की फिल्मों में एंट्री 1989 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत’ से हुई थी.

सोनू सूद: सोनू ने अपनी फिल्म की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म ‘कल्लाझगर’ से की थी, जिसमें उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी. वहीं, फिल्मों में आने से पहली ही उन्होंने साल 1996 में अपनी गर्लफ्रेंड सोनाली से शादी रचाई थी.

सुनील शेट्टी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने साल 1992 में आई फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और फिल्मों में आने से ठीक एक साल पहले उन्होंने माना कादरी से साल 1991 में शादी की थी.

शाहरुख खान: इस लिस्ट में चौथा नाम काफी चौंकाने वाला है, और वह नाम है शाहखान खान की. बता दें, शाहरुख ने साल 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और ठीक फिल्मों में एंट्री से एक साल पहले ही उन्होंने गौरी को अपनी दुल्हनिया बनाया था.

आयुष्मान खुराना: साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, लेकिन बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही वह शादी के बंधन में बंध चुके थे. उन्होंने साल 2008 में ताहिरा कश्यप से शादी रचाई थी.

आर माधवन: साल 1999 में आर माधवन की शादी सरिता बिरजे से हुई थी और फिल्मों में उनकी एंट्री साल 2002 में हुई थी. माधवन को पहली माप तमिल फिल्म ‘Alaipayuthey’ में देखा गया था.

फरहान अख्तर: साल 2000 में फरहान अख्तर की शादी अधुना भबानी से हुई थी, जिसके बाद साल 2008 में उन्होंने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन 16 साल बाद यानी 2017 में फरहान और अधुना की राहें अलग हो गईं और दोनों ने तलाक ले लिया था.

अर्जुन रामपाल: मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल ने साल 2001 में आई फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से फिल्मों में एंट्री मारी थी, जबकि पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से अर्जुन ने साल 1998 में ही शादी रचा ली थी, लेकिन बाद में 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया था.

मल्लिका शेहरावत: जब मलिल्का ने पहली बार साल 2003 में आई फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में एक छोटे से रोल से बॉलीवुड में कदम रखा था, तो उस वक्त वो शादीशुदा थी, लेकिन ये बात उन्होंने छुपा रखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी माता-पिता ने ही उनकी शादी का पोल खोल दिया था, लेकिन बताया जाता है शादी के एक साल के अंदर ही उनके और उनके पति करण सिंह गिल के बीच तलाक हो गया था.

अदिति राव हैदरी: मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने साल 2006 में सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, लेकिन एक साल के अंदर ही उनका तलाक हो गया था. उसके बाद ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने साल 2006 में ही आई फिल्म ‘दिल्ली 6’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *