धर्मेंद्र से शादी करने के 40 सालों बाद भी उनकी पहली पत्नी का चेहरा देखना पसंद नहीं करती हेमा मालिनी…

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और खूबसूरत और सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे सफल और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। दोनों की शादी को करीब 41 साल हो चुके हैं। हालांकि धर्मेंद्र ने सात फेरे लेने से पहले ही हेमा मालिनी से शादी कर ली, लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर हेमा से शादी कर ली।
गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। उन्होंने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर 4 बच्चों के माता-पिता बने, जिनमें दो बेटियां अजीता और विरेदर और दो बेटे सनी और बॉबी देओल हैं। हालांकि धर्मेंद्र ने अपनी पहली शादी के 26 साल बाद दोबारा शादी की, लेकिन पहली पत्नी के साथ उनका रिश्ता बरकरार रहा।
धर्मेंद्र ने 1960 में हिंदी सिनेमा में प्रवेश किया। शादीशुदा धरम जी को हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हेमा मालिनी से प्यार हो गया। वहीं हेमा ने भी मन बना लिया था कि वह धर्मेंद्र से शादी करेंगी।
1980 में धर्मेंद्र ने अपने से 13 साल छोटी हेमा मालिनी से शादी की। दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हुईं, हालांकि दोनों ने अपने प्यार को प्राथमिकता देकर सुलह कर ली। हालांकि धर्मेंद्र के लिए राह आसान नहीं थी। क्योंकि वह अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के लिए दामाद लेकर आए थे। हालांकि हेमा ने इस स्थिति में काफी संयम से काम लिया।
धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की। जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की तो उनका परिवार और पहली पत्नी से उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया था। प्रकाश कौर, सनी देओल समेत उनके सभी बच्चे धर्मेंद्र से काफी खफा थे।
धर्मेंद्र का ये फैसला उनकी निजी जिंदगी में भूचाल लाने वाला था। हालांकि, हेमा ने इस बीच धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बच्चों के जीवन में दखल नहीं देने का फैसला किया था।