Ananya Singh: माँ को अपने बेटी के ऊपर था पूरा विश्वास बोली थी एक दिन जरूर बनेगी बड़े अधिकारी, मात्र 22 साल की उम्र में 56वीं रैंक लाकर बनी IAS

Ananya Singh: माँ को अपने बेटी के ऊपर था पूरा विश्वास बोली थी एक दिन जरूर बनेगी बड़े अधिकारी, मात्र 22 साल की उम्र में 56वीं रैंक लाकर बनी IAS

दोस्तों यूपीएससी का एग्जाम देश के सम्मानित एग्जाम में गिना जाता है और इस परीक्षा में पुरे भारत के कोने-कोने से अभ्यर्थी बैठते है. और इस परीक्षा में सफलता सिर्फ उसी को हाथ लगता है जो पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करते है आज के खबर में एक ऐसे लड़के के बारे में बात करने वाले है जो पहले प्रयास में ही फतह की यूपीएससी की एग्जाम.

दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है उनका नाम अनन्या सिंह है और वो उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रहने वाली है. और वो साल 2019 में मात्र 22 साल की उम्र में देश के सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी में अपना परचम लहराई है.

आपको बता दूँ की अनन्या के बारे में बताया जाता है की अनन्या बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार छात्रा थी. और उनका उनके माँ का शुरुआत के दिनों से ही सपना और विशवास भी था की मेरी बेटी एक दिन जरूर बड़े अधिकारी बनेगी.

आईएएस अनन्या सिंह का अन्य उम्मीदवारों के लिए संदेश:अनन्या बताती है कि यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है, इसीलिए यूपीएससी के उम्मीदवारों को एक साथ प्री और मेंस की तैयारी करनी चाहिए। जिससे तैयारी अच्छी होती है। अनन्या बताती है कि उन्होंने 1 वर्ष तक कड़ी मेहनत की।

यूपीएससी की तैयारी में इस स्ट्रेटजी ने दिलाई सफलता:अनन्या ने एक साक्षात्कार में बताया कि साल 2017 में उन्होंने पूरे साल मेहनत और लगन से पढ़ाई की. उन्होंने करंट अफेयर्स, एनसीआरटी की किताबें आदि जरुरी स्टडी मैटेरियल पर फोकस किया. इसके साथ साथ उन्होंने नोट्स भी तैयार करती रहीं. वो बताती हैं कि कुछ नोट्स शार्टस होते थे और कुछ लॉन्ग नोट्स. परीक्षा के दौरान इन नोट्स ने काफी मदद की.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *