Dipika Kakar Babymoon: प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ ने एंजॉय किया अपना बेबीमून, परिवार वालों के सामने खुली शौहर शोएब की पोल

प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ ने एंजॉय किया अपना बेबीमून, परिवार वालों के सामने खुली शौहर शोएब की पोल दीपिका कक्कड़ ने पति के साथ एंजॉय किया बेबीमून
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए ये पल बहुत खास है. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. छोटे-छोटे पलों को वह अपने चाहने वालों के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. हाल ही में, वह अपने पति के साथ बेबीमून एंजॉय करती नजर आईं. उनका वीडियो भी सामने आया है.
दीपिका के पति शोएब इब्राहिम को जब अपने टीवी शो ‘अजूनी’ से थोड़ी फुरसत मिली तो वह अपनी पत्नी के साथ शॉर्ट ट्रिप पर निकल गए. एक्ट्रेस ने अपने बेबीमून का एक वीडियो भी शेयर किया. दीपिका अपने बेबीमून को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आईं. उन्होंने पहले एक रिसॉर्ट में पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताया, फिर उन्होंने एक लग्जीरियस होटल में भी स्टे किया.
परिवारवालों के सामने खुली दीपिका की पोल शेयर किए गए अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने ये भी बताया कि उनके पति शोएब की परिवार वालों के सामने पोल खुल गई. शोएब ने एक व्लॉग बनाया, जिसमें गलती से उनकी स्मोकिंग का राज खुल गया. उनके माता-पिता को नहीं पता था कि शोएब स्मोक करते हैं. ऐसे में जब उनकी पोल खुली तो उनके माता-पिता ने उन्हें कॉल किया. बाद में दीपिका ने अपने पति की तारीफ की.
ट्रोलर्स को दीपिका ने सिखाया था सबक कुछ दिन पहले दीपिका कक्कड़ ने ट्रोलर्स को बुरी तरह लताड़ा था. मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर जब शोएब के बदले दीपिका ने उन्हें सरप्राइज दिया तो कई लोगों को ये बात नहीं पची. कईयों ने कहा कि दीपिका को प्रेग्नेंसी में शोएब को सरप्राइज देना चाहिए थे. कई लोगों ने दीपिका की प्रेग्नेंसी को फेक बताया था. कुछ लोगों ने तो उनके पास्ट रिलेशनशिप पर भी ताना दिया था. इन सब ट्रोलिंग से दीपिका बहुत अपसेट हो गई थीं और उन्होंने एक व्लॉग शेयर कर ट्रोलर्स को बुरी तरह सुनाया था.