नच के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे अनुज और अनुपमा, TV के ये चर्चित कपल भी बनेंगे हिस्सा

स्टार प्लस पर जल्द ही ‘नच बलिए’ अपने दसवें सीजन के साथ दस्तक दे सकता है। शो को पिछले सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही प्रोड्यूस करेंगे। यूं तो ‘नच बलिए 10’ की प्रीमियर डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इन सबके बीच जोड़ियों के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं। ‘नच बलिए 10’ को लेकर खबर है कि शो में ‘अनुपमा’ के रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना मैदान में एक-दूसरे के सामने उतर सकते हैं। इतना ही नहीं, शो में ‘नागिन 6’ की तेजस्वी प्रकाश भी अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ नजर आ सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं ‘नच बलिए 10’ में आने वाली इन जोड़ियों पर-
रुपाली गांगुली-अश्विन के वर्मा – ‘नच बलिए 10’ को लेकर खबर है कि रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन के वर्मा के साथ शो में नजर आ सकती हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला – ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला भी ‘नच बलिए 10’ में कदम रख सकते हैं। कहा जा रहा है कि अगर रुपाली गांगुली नहीं आएंगी तो गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला का ‘नच बलिए 10’ में आना तय है।
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा – तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी ‘बिग बॉस 15’ से ही काफी चर्चा में है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘नच बलिए 10’ की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो में तेजस्वी और करण भी कदम रख सकते हैं।
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन – अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बीते साल ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आए थे, दोनों ने शो में जीत भी दर्ज की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ‘नच बलिए 10’ में भी हाथ आजमा सकते हैं।
नकुल मेहता-जानकी पारेख – नकुल मेहता और जानकी पारेख टीवी के चर्चित कपल तो हैं, लेकिन दोनों एक साथ किसी भी रिएलिटी शो में नजर नहीं आए हैं। हालांकि फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में उन दोनों के भी ‘नच बलिए 10’ में कदम रखने की अटकलें तेज हो गई हैं।
अंकित गुप्ता-प्रियंका चाहर चौधरी – प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को टीवी की सबसे चहेती जोड़ी माना जाता है। उन दोनों को लेकर भी खबर थी कि वे ‘नच बलिए 10’ में कदम रखेंगे, लेकिन मीडिया से बातचीत में दोनों ने इस शो को करने से इंकार कर दिया था।
शाइनी दोशी-लवेश खैराजनी – शाइनी दोशी ने साल 2021 में लवेश खैराजनी संग शादी रचाई थी। दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों के लिए काफी चर्चा में भी रहते हैं। ‘नच बलिए 10’ में वो दोनों भी साथ नजर आ सकते हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी-शाहनवाज शेख – देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के कारण काफी चर्चा में भी रहते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे भी शो में दिखाई दे सकते हैं।
जैद दरबार-गौहर खान – जैद दरबार और गौहर खान जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि वे ‘बिग बॉस 16’ में नजर आएंगे, लेकिन जैद ने इस खबर से इंकार कर दिया था। हालांकि अब उनके ‘नच बलिए 10’ में आने की खबरें तेज हो गई हैं।