Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: विराट की जिंदगी से पाखी को निकाल फेंकेगी भवानी, वीनू को बचाने में जाएगी सई की जान

स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आयशा सिंह और नील भट्ट का यह शो इन दिनों टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर पहुंचने के लिए कई मशक्कतें कर रहा है। यहां तक कि शो में मेकर्स ने सई और विराट को साथ दिखाना भी शुरू कर दिया है। बीते दिन भी आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में देखने को मिला सई और विराट किचन में साथ कुकिंग करते हैं। इस दौरान विराट सई के गले लगकर अपना दर्द भी बांटता है। वहीं पत्रलेखा जब उसे रोकने की कोशिश करती है तो विराट उसे ‘किटकिट’ कहकर बाहर निकलवा देता है। लेकिन आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
सई के सामने अपने दिल का गुबार निकालेगा विराट
‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिलेगा कि सई और विराट को साथ में देखकर भवानी अश्विनी से कहेंगी कि अब वक्त आ गया है कि विराट पत्रलेखा नाम की छड़ी को नमस्कार कह दे। वहीं जब सई उसे कमरे में लेकर जाएगी तो विराट उसे अपने करीब खींच लेगा और उससे दिल की बात कहेगा। विराट उससे बोलेगा, “तुम्हारे बिना मुझे अजीब लगता है, जब तुम मेरे आसपास नहीं होती तो मैं सही महसूस नहीं करता हूं। तुम्हें मेरे बिना खाली नहीं लगता। तुम्हें याद है कैसे तुम बाजे के साथ आई थी और तुमने सबके सामने अपना प्यार कबूला था।”
देखें वीडियो
View this post on Instagram
सई के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालेगी पत्रलेखा
नील भट्ट के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिलेगा कि जब सई विराट को सुलाकर वहां से जाएगी, पत्रलेखा उसे देखकर उल्टा-सीधा कहना शुरू कर देगी। पत्रलेखा उसके कैरेक्टर पर लांछन लगाएगी और कहेगी, “तुम तो सीधा मेरे बेडरूम में पहुंच गई। जिस बिस्तर पर मैं और मेरे पति लेटते हैं तुम वहां लेटी थी। इससे तुम्हारी हताशा झलकती है। तुम जानती हो ना ऐसी औरतों को लोग क्या कहते हैं?” इसपर सई चिल्ला पड़ती है और पत्रलेखा का मुंह बंद करा देती है। सई के जाते ही पाखी तोड़-फोड़ पर उतर आती है। Also Read – TV’s Best Jodi: अनुपमा-अनुज को मात देकर TV की बेस्ट जोड़ी बना ये ऑनस्क्रीन कपल, सई-विराट की हालत भी हुई खस्ता
देखें वीडियो
View this post on Instagram
विनायक को बचाने के चक्कर में जाएगी सई की जान
आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अजय का मैसेज सई के पास आएगा। उसके आते ही सई घबरा जाएगी। प्रोमो में भी देखने को मिला कि सई पूरे घर में भटककर विनायक को ढूंढती है। वह सबसे पूछती भी है, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चलता। सई जैसे ही आउटहाउस जाती है, वहां वह विनायक को स्पीकर के साथ छेड़छाड़ करते देखती है। वह उसका नाम चिल्लाती है और इसी बीच ब्लास्ट हो जाता है। इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि सई विनायक की जान बचाने में अपनी जान खतरे में डालेगी।