काली साड़ी में नागिन सी लहराईं हरियाणा की ‘शकीरा’, वीडियो देख लोग बोले-‘कतई ज़हर है…’

काली साड़ी में नागिन सी लहराईं हरियाणा की ‘शकीरा’, वीडियो देख लोग बोले-‘कतई ज़हर है…’

Gori Nagori Viral Dance Video: बिग बॉस सीजन 16 की कंटेस्टेंट गोरी नागोरी हरियाणा की शकीरा हैं. गोरी ब्लैक साड़ी में नागिन बनकर बलखाते दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Gori Nagori Viral Dance Video: बिग बॉस सीजन 16 की कंटेस्टेंट और हरियाणवी डांसर गौरी नगोरी (Gori Nagori) इन दिनों काफी डिमांड में है. गोरी नागोरी सबसे लोकप्रिय हरियाणवी डांसर्स में से एक बन गई हैं. देसी डांसर में सपना चौधरी के बाद अगर कोई नाम फेमस है तो वो गौरी नगोरी हैं. इसी पॉपुलैरिटी की वजह से गौरी को ‘हरियाणा की शकीरा’ (Haryana Ki Shakira) का खिताब हासिल हैं. सोशल मीडिया पर गौरी के स्टेज परफॉर्मेंस वाले डांस वीडियो खूब वायरल होते हैं.

गोरी नागोरी के डांस मूव्स ने बिग बॉस शो में जैसे दर्शकों का दिल जीता था. वैसे ही पहले वह देसी डांसर के रूप में पब्लिक के दिलों पर राज कर चुकी हैं. यूट्यूब पर गौरी के सैकड़ों डांस वीडियो हैं जिनमें उनकी कातिलाना अदाओं पर पब्लिक मर-मिटती है. गौरी खुद भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. गौरी के एक डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है.

नागिन बन बलखाती दिखी गोरी नागोरी

इस वायरल वीडियो में गोरी नागोरी ब्लैक साड़ी में नागिन सी बलखाती दिख रही हैं. वायरल वीडियो में गोरी नागोरी ने अपने ठुमकों से तहलका मचा दिया है. हरियाणा के अलावा गोरी को राजस्थान का भी शकीरा कहा जाता है. गोरी नागोरी के डांस के कई लोग दिवाने हैं. गोरी पूरे भारत में अपने किलर डांस से काफी फेमस हैं. गोरी अपने डांस से सबको दिवाना बना देती हैं. अपने किलर डांस मूव्स से सबको अपना दिवाना बना देने वाली गोरी नागोरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में गोरी नागोरी के जबरदस्त ठुमकों को देख लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती हैं.

देशी शकीरा के वीडियो ने सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा

इस वायरल वीडियो में गोरी नागोरी शानदार डांस कर रही हैं. बॉलीवुड के हिट गाने ‘चुनरी-चुनरी’ पर ब्लैक साड़ी पहनकर जब गोरी नागोरी डांस शुरू करती हैं तो उनके एक-एक ठुमके पर पब्लिक पागल हो जाती है. वीडियो में गोरी नागोरी ने अपने मूव्स से फैंस को दीवाना बना दिया है. गोरी नागोरी ने इस वीडियो को बॉलीवुड के हिट गाने ‘चुनरी-चुनरी’ पर डांस कर पब्लिक को पागल कर दिया है. सिर्फ हरियाणा ही नहीं राजस्थान, बिहार, यूपी और पूरे भारत में गोरी नागोरी के फैंस उनके हर एक गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. गोरी के इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स उनके इस वीडियो पर जमकर हार्ट, लव और फायर का इमोजी कमेंट कर रहे हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *