शाह परिवार संग होली मनाएगी अनुपमा, जश्न के बीच बढ़ेंगी अनुज की गलतफहमियां

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में इन दिनों अनुज की जिंदगी में भूचाल सा मचा हुआ है। जिसके चलते अनुपमा भी परेशान है। बीते दिनों ही स्टार प्लस के इस सुपरहिट सीरियल में भयंकर ट्विस्ट देखने को मिला है। माया अब छोटी अनु को अपने साथ लेकर जा चुकी है। इस बात से अनुज पूरी तरह से टूट चुका है और इस बात का दोष वह अनुपमा को ही दे रहा है। ना वह अनुपमा से बात कर रहा है और ना ही अपने मन की बात किसी से भी शेयर कर रहा है।
अनुपमा बार-बार अनुज से बात करने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह उससे बात करने से इनकार कर रहा है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में होली का जश्न मनाया जाएगा। इस जश्न के बीच अनुज की गलतफहमियां और बढ़ेंगी। वनराज और अनुपमा के बड़े बेटे पारितोष की हालत में अब सुधार आने लगेगा। यह देखकर शाह परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।
इधर पाखी और अधिक की पहली होली होगी और वह परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए काफी एक्साइटेड भी होंगे। वनराज हमेशा की तरह इस बार भी होली खेलने से बचेगा लेकिन पाखी और काव्या के कहने पर वह सभी के साथ रंगों का त्योहार मनाने के लिए राजी हो जाएगा। होली के जश्न से पहले देविका अनुज और अनुपमा को अपनी शादी पक्की होने की खुशखबरी देगी।
अपने गमों को भुलाकर दोनों देविका की खुशखबरी सुन खुश हो जाएंगे। हालांकि अनुज अभी भी खोया-खोया सा रहेगा। अनुपमा अपने गमों को किनारे रखकर शाह परिवार की होली पार्टी में शामिल होगी। अनुज किसी से भी मिलने से इनकार कर देगा और होली पार्टी में भी नहीं जाएगा। देविका का होने वाला पति धीरज उसे समझाएगा कि उसके पार्टी में ना जाने से अनुपमा की होली बेरंग हो जाएगी।
अनुज वहां जाने का फैसला करेगा लेकिन शाह परिवार के सदस्यों के साथ व्यस्त अनुपमा को देखकर उसका दिल फिर से टूट जाएगा। उसे यकीन होने लगेगा कि अनुपमा के लिए सिर्फ और सिर्फ शाह परिवार के लोग ही मायने रखते हैं। ऐसे में देखना होगा कि अनुज और अनुपमा का रिश्ता किस मोड़ पर जाएगा। टीवी गलियारेसे आ रही खबरों की मानें तो अनुपमा में जल्द ही कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं।