‘अनुपमा’ रुपाली ने सरेआम सुंबुल से मांगी माफ़ी, “”सॉरी..मैं नहीं”

‘अनुपमा’ रुपाली ने सरेआम सुंबुल से मांगी माफ़ी, “”सॉरी..मैं नहीं”

रुपाली गांगुली को TV के दर्शक अनुपमा के नाम से जानते हैं। उनका शो लोगों को काफ़ी पसंद आता है। इसी तरह TV पर इमली के नाम से मशहूर हैं सुंबुल तौकीर। उन्हें सभी ने बहुत प्यार दिया। यही कारण है कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के हालिया सीजन में सबसे ज़्यादा फ़ीस पर घर में लाया गया।(Rupali Ganguli apologize to Sumbul)।अब रुपाली गांगुली ने सुंबुल से माफ़ी मांगी।

दरअसल बिग बॉस में टॉप छ कंटेस्टेंट में पहुँची सुंबुल को काफ़ी अच्छी रक़म हासिल हुई है। सुंबुल ने इससे मुंबई में अपने लिए घर लिया है। इस हाउस वार्मिंग पार्टी में सुंबुल ने बिग बॉस के कुछ दोस्तों और TV के दोस्तों को भी बुलाया था। उनका ये घर काफ़ी आलीशान है। सुंबुल ने इस पार्टी में रुपाली गांगुली को भी बुलाया था। Best Smart Watch

जब सुंबुल ने इस पार्टी की फ़ोटोज़ शेयर की। तो उस पर कमेंट करते हुए रुपाली ने माफ़ी मांगी। रुपाली ने लिख़ा कि “सॉरी रे मैं नहीं आ पायी। मिस हो गया। लेकिन जल्द ही मिलते हैं। तुम पर बहुत गर्व है”।(Rupali Ganguli apologize to Sumbul) रुपाली के इस कमेंट को लेकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। वहीं सुंबुल ने छोटी सी उम्र में जिस मुक़ाम तक पहुँची उसे फ़ैन्स सराह रहे हैं।

सुंबुल को बिग बॉस के घार में रहते हुए कई सारी बातें झेलनी पड़ीं। ख़ासतौर से जब उनके पिता ने फ़ोन कॉल पर कई बातें कहीं तो उनका गेम बिगड़ गया। वहीं शालीन के साथ उनका नाम जुड़ने के बाद भी उन्हें काफ़ी बातें सुननी पड़ीं। साजिद खान की बनायी मंडली के कारण सुंबुल ने अपना खेल काफ़ी अच्छी तरह से खेला।उसी की बदौलत आज अपना घर भी ले लिया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *