आलिया भट्ट के पिता ने शराब के नशे में की थी अजीब हरकत, सलमान ख़ान का हो गया था बुरा हाल..

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का टॉक शो ‘The Invincibles’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में सेलेब्स से जुड़े कई सारे खुलासे हो रहे हैं, जिसको जनता काफी पसंद कर रही है। इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट (Salman Khan Mahesh Bhatt) नज़र आए हैं। महेश भट्ट ने भी इस दौरान कई सारे ऐसे खुलासे किए हैं जिनको सुनकर आप सभी लोग हैरान हो जाएंगे। महेश भट्ट ने बताया कि एक समय था जब वह हर वक्त शराब के नशे में धूत रहते थे।
जब महेश भट्ट ने अपनी इस बुरी आदत का खुलासा किया तो अरबाज खान को भी एक किस्सा याद आ गया और उन्होंने बताया कि किस तरह एक बार अरबाज और सलमान डायरेक्टर की इस बुरी आदत पर खूब हंसे थे। महेश भट्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि “एक बार महेश भट्ट उनके घर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कुछ ज्यादा ही पी ली। ऐसे में सलमान और अरबाज उन्हें अपने घर पर ही रोकना चाहते थे, लेकिन डायरेक्टर घर जाने की जिद्द करने लगे।”
उन्होंने आगे बताया कि “क्योंकि, महेश भट्ट नशे में थे, तो उनको समझा पाना दोनों भाईयों के लिए काफी मुश्किल हो गया। ऐसे में सलमान और अरबाज ने फैसला किया कि वे उन्हें कैब में घर छोड़कर आएंगे। वे दोनों महेश भट्ट को साथ लेकर कैब से निकल गए।
लेकिन, डायरेक्टर अपने घर का रास्ता ही भूल गए।” अरबाज बोलते हैं कि उस समय उनको महेश भट्ट की हालत को देख काफी बुरा लग रहा था। लेकिन उनसे हंसी भी कंट्रोल नहीं हो रही थी।
”एक दिन मैं जगा और पाया कि मैं JVPD स्कीम के फुटपाथ पर सो रहा हूं. मुझे याद है मेरा चेहरा कंकड़-पत्थर पर पड़ा हुआ था. सूरज बस उगा ही था. मुझे रियलाइज़ हुआ कि मैं किसी पार्टी में गया था. और वहां से लौटते वक्त सड़क पर गिरकर ही सो गया. मैं चलकर घर पहुंचा. तब मैं सोनी (राजदान) के साथ रहता था. उन्होंने पूछा, ‘तुम्हें क्या हुआ?’. मैंने कहा, ‘मुझे नहीं पता. मैं शराबी बन गया हूं’. उसके बाद चमत्कार हुआ. सोनी से मेरी पहली बिटिया पैदा हुई, शाहीन. मैंने अस्पताल आकर शाहीन को गोद में लिया. जैसे ही मैं उसे चूमने के लिए बढ़ा, उसने अपना चेहरा पीछे कर लिया. मुझे लगा कि उसे शराब की बू बर्दाश्त नहीं हो रही. हालांकि उसे ये सब नहीं पता था क्योंकि वो बच्ची थी. मगर मैंने उस चीज़ को वैसे ही देखा. बस यहीं वो मोमेंट था.”
ऐसे में अरबाज और सलमान खूब हंसे। हालांकि बाद में उन्होंने किसी तरह महेश भट्ट को घर ड्रॉप किया। इसके बाद महेश भट्ट भी एक बड़ा खुलासा करते हैं और बताते हैं कि आखिर उनकी ये खराब आदत किस तरह छूटी। उन्होंने कहा कि “जब शाहीन पैदा हुई, तब बदलाव आया। जब मैंने हॉस्पिटल में शाहीन को अपनी गोद में उठाया, मैंने जैसे ही उसे किस करने की कोशिश की तो ऐसा लगा जैसे वह मुझे दूर हटाने की कोशिश कर रही है।” (Salman Khan Mahesh Bhatt)
महेश भट्ट ने आगे कहा कि “लगा जैसे उससे शराब की बदबू बर्दाश्त नहीं हो रही। वह कर भी नहीं पाती, क्योंकि वह एक बच्ची थी। मैं नशे में था, इसलिए मुझे लगा कि उससे शराब की बदबू झेली नहीं जा रही और तब से मैंने शराब पीना छोड़ दिया।” डायरेक्टर की इस बात को सुनकर सबने उनकी खूब तारीफ की है। हर कोई उनके इस फैसले का बहुत सम्मान कर रहा है।