हद से ज्यादा खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी सना, 22 की में अपने स्टाइल से लुटी महफ़िल

हद से ज्यादा खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी सना, 22 की में अपने स्टाइल से लुटी महफ़िल

टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में पैदा हुए Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) ने टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट मैच और 311 वनडे मैच खेले. Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) की क्रिकेट करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है. सौरव की लव स्टोरी भी बेहद रोमांचक रही है.

बेहद खूबसूरत हैं सौरव गांगुली की बेटी सना, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों हैं छाई Sourav ganguly daughter Sana ganguly comment Goes viral on social media | Cricketसौरव और डोना बचपन में एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे और अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे. हालांकि दोनों के परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे. स्कूल के दिनों में ही इन दोनों की लव-स्टोरी शुरू हो गई थी. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने के बाद 1996 में इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले सौरव ने डोना को प्रपोज कर दिया था.

(सौरव गांगुली) ने भागकर की शादी! LinkedInटूर से लौटते ही दोनों ने एक फ्रेंड की मदद से कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाया. तीनों रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे ही थे कि ये खबर मीडिया में फैल गई और बिना शादी किए ही उन्हें वापस आना पड़ा. भागकर शादी करने वाले दोनों की दोबारा शादी की गयी.

(सौरव गांगुली) की दोबारा हुई शादी इसके बाद 21 फरवरी, 1997 को सौरव-डोना की दोबारा शादी हुई. इस बार पूरे रीति-रिवाज के साथ ये शादी हुई, जिसमें सारे रस्मों-रिवाज निभाए गए. सौरव और डोना की बेटी सना गांगुली का जन्म नवंबर, 2001 में हुआ. हालाँकि सौरव के शादी के बाद कई अफेयर की अफवाह भी उड़ी.

बड़े भाई भी रहे क्रिकेटर नागरिकता कानून :बेटी की वायरल पोस्ट पर बोले गांगुली, सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखें गांगुली के बड़े भाई का नाम स्नेहाशिष गांगुली है. जो करीब 10 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे और फिलहाल फैमिली बिजनेस संभालते हैं. इसके बाद 12 अगस्त, 1996 को इस कपल ने गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली.

सना गांगुली (Sana Ganguly) की पर्सनल डिटेल्स सौरव गांगुली की बेटी सना भी हुई कोरोना पॉजिटिव, BCCI अध्यक्ष के घर पहुंचा वायरस –सना गांगुली ने अपनी स्कूली पढ़ाई La Martiniere for Girls और Loreto House School से की है. सना ने उच्च शिक्षा लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का रुख किया.

सना गांगुली विवाद सौरव गांगुली की बेटी की खूबसूरती के सामने कुछ भी नहीं है सचिन की बेटी, देखें तस्वीरें | Hari Bhoomi२२ साल की सना फिलहाल अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. सना गांगुली दिसंबर 2019 में सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया था.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *