8वीं क्लास में पिता का सपना पूरा करने के लिए लिया IAS बनने का प्रतिज्ञा,22 साल की उम्र में पास कर ली UPSC, जाने स्वाति की कहानी

8वीं क्लास में पिता का सपना पूरा करने के लिए लिया IAS बनने का प्रतिज्ञा,22 साल की उम्र में पास कर ली UPSC, जाने स्वाति की कहानी

हमारे देश में हर साल ना जाने कितने बच्चे यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी करते हैं और एग्जाम देते हैं. लेकिन इस कठिन परीक्षा में बहुत कम बच्चे पास हो पाते हैं क्योंकि यह परीक्षा सालों की मेहनत और त्याग मांगती है.

हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार एक परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन इसमें 0.2% उम्मीदवार का ही अंतिम रूप से चयन होता है. इस परीक्षा को पास करने वाले हर शख्स की कहानी बहुत ही खास होती है.

यूपीएससी को देखकर सर्वश्रेष्ठ परीक्षा माना जाता है. आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने वाले हैं जिसने अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए महज 22 साल की उम्र में इस कठिन परीक्षा को पास करने का है.

हम आपको राजस्थान के रहने वाली स्वाति मीणा की कहानी बताने वाले हैं. स्वाति जब आठवीं क्लास में थी तब उनकी मां की चचेरी बहन ऑफिसर बन गई जिसको देखकर उनके पिता काफी खुश हुए तब से वह चाहने लगी कि वह भी ऑफिसर ही बनेगी.

स्वाति की मां चाहती थी कि वह डॉक्टर बने लेकिन उनके पिता ने उनके आईएएस ऑफिसर के सपने को साकार करने में पूरा साथ दिया. साल 2007 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया में 260 रैंक हासिल किया.

बता दे कि जब स्वाति निदान है आईएएस ऑफिसर बनने का फैसला लिया तब उनके पिता उनका हमेशा साथ दिया. अभी उनकी पोस्टिंग मध्यप्रदेश में है और उनके डर से थरथर गुंडे कांपते हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *